White आपको मेरा नमस्कार आज भी मैं आपके जीवन के लिए उपयोगी बात बता रहा हूं ईश्वर ने आपके लिए और आपकी इस धरती के लोग के लिए समय के निश्चित गणना करके उसको 24 घंटे में सिलेक्ट किया है और आप को ईश्वर ने वह सारे के सारे घंटे सुपूर्द कर दिए हैं लेकिन आप सारे समय को अपने लिए यूज करते हैं आपके मन में कभी यह ख्याल नहीं आया कि उसे 24 घंटे में से हम ईश्वर के नाम का सिमरन करने में या उनके इस उपकार का धन्यवाद करने में उसमें से कुछ मिनट उनको अर्पित करें मेरे मत अनुसार कम से कम आप सब लोगों को एक घंटा अवश्य ही उसे परमपिता परमेश्वर के सिमरन में लगाना चाहिए ©Rajinder singh bhati #good_nigh आपके लिए उपयोगी बातt