Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुप्रभात जी ******************** पंख पसारे उड़ चले

सुप्रभात जी
********************
पंख पसारे उड़ चले, पंछी नभ की ओर। 
आशाओं के पर लगा , आई  देखो  भोर।। 

राधे राधे नाम लो, मिले कृष्ण का प्यार। 
प्रभु से नाता जोड़ दो, जीवन के दिन चार।। 

साथ  हमारे  कृष्ण हैं, किसका माँगे साथ। 
डगमग नैया डोलती, थामो प्रभु जी हाथ।।

©Uma Vaishnav
  #Tanhai #doha #mornig