©बेचैन..✍️ यूं हीं नही बन जाते हैं रिश्ते किसी से खोना पड़ता है बहुत कुछ मानता हूं मैं दोस्ती प्यार ममता स्नेह नाम है कई इनके बीच का फ़र्क पहचानता हूं मैं समझता नही कोई समझना चाहता नहीं चाहो अगर तो समझाना चाहता हूं मैं हर रिश्तों की होती है अपनी अहमियत हर रिश्तो मे ख़ुद को ढालना जानता हूं मैं कुछ पाकर ही रिश्ते नही निभाये जाते है कुछ खोकर भी निभाना जानता हूं मैं रिश्ते किसी गैर से हों या अपनों से मेरे दुःख - दर्द उनके बांटना जानता हूं मैं..!! #रिश्ते #दोस्ती #इज्जत#प्रेम #गैर #Nojoto #Nojotohindi #Love #Prem #Thought #SingSong #Sayari #Story #Poem #Quotes Archna tiwari smita ❤️ (ishu) Pratibha Tiwari(smile)🙂 Komal Kanujiya Krati Pandey