Nojoto: Largest Storytelling Platform

तु सिर्फ शेरनी हि नहीं शेर पे सवार, माँ दुर्गा की

तु सिर्फ शेरनी हि नहीं शेर पे सवार,
माँ दुर्गा की अवतार है,
तु नारी कमज़ोर नहीं,
तुझमें शक्ति अपार हैं, 
तु आरति की लौ नहीं,
तेज पुंज सा जलता मशाल हैं,
जलाकर भस्म कर उसे,
जो नज़र बुरी तुमपे फेरते,
समाज के कुरीतियों से है तुमको घेरते,
तोड़ अपने ही हाथों से, 
ये अनैतिक बेड़ीया,
बता खुदसे तुम्हीं संसार का सार हो,
तुम्हीं जगती की जननी हो,
भगवान का वो रुप हो,
मातृशक्ति ममतत्व का स्वरूप हो। 

।।नारीशक्ति नमस्तुते।। 
🙏🙏🙏🙏🙏

©फक्कड़ मिज़ाज अनपढ़ कवि सिन्टु तिवारी #नारीशक्ति_नमस्तुते #nojotoapp #nojotohindi #nojotonews #poetry #thoughts
तु सिर्फ शेरनी हि नहीं शेर पे सवार,
माँ दुर्गा की अवतार है,
तु नारी कमज़ोर नहीं,
तुझमें शक्ति अपार हैं, 
तु आरति की लौ नहीं,
तेज पुंज सा जलता मशाल हैं,
जलाकर भस्म कर उसे,
जो नज़र बुरी तुमपे फेरते,
समाज के कुरीतियों से है तुमको घेरते,
तोड़ अपने ही हाथों से, 
ये अनैतिक बेड़ीया,
बता खुदसे तुम्हीं संसार का सार हो,
तुम्हीं जगती की जननी हो,
भगवान का वो रुप हो,
मातृशक्ति ममतत्व का स्वरूप हो। 

।।नारीशक्ति नमस्तुते।। 
🙏🙏🙏🙏🙏

©फक्कड़ मिज़ाज अनपढ़ कवि सिन्टु तिवारी #नारीशक्ति_नमस्तुते #nojotoapp #nojotohindi #nojotonews #poetry #thoughts