Nojoto: Largest Storytelling Platform

सरकारी दफ्तर ये दफ्तर सरकारी धरम खाता है यहां हमे

सरकारी दफ्तर

ये दफ्तर सरकारी धरम खाता है
यहां हमें कहा कोई पूछने आता है
जो आओगे तुम कुछ काम से
सांस तो लेने दो भैया थोड़ा आराम से
अब बताओ क्या समस्या है
क्या हम निदान कर सकते हैं
ये काम काउंटर नंबर 3 पर होगा
यहा खड़े रहने से न कुछ हल होगा
3-4 और 5-6 काउंटर पर हम ऐसे ही दौड़ाते हैं
ज्यादा बोलोगे तो काम नहीं होगा
ये कह कर हम तुमको डराते है
जो कहोगे सारी त्रुटी सही कर दी 
तो ओवरराइटिंग करके बड़ी समस्या खड़ी कर दी
ये लो नया फॉर्म और हम जाते हैं
1-2 घंटे में खाना खा के हम बस अभी आते हैं
ओहो अब तो जाने का समय हो गया
तुम्हारा काम तो अभी अधुरा ही रह गया
ऐसा करो तुम कल आना
यही बात हम कल फिर दुहराते हैं
 ये दफ्तर सरकारी धरम खाता है
 यह हमें कोई पूछने नहीं आता है

©lightining deep #सरकारी_दफ्तर
 #सरकारी_नौकरी 
#सरकारीकर्मचारी 
एक प्रयास हास्य व्यंग रचना पर
आशा करता हूं कि आप सभी को पसंद आएगी


#BookLife
सरकारी दफ्तर

ये दफ्तर सरकारी धरम खाता है
यहां हमें कहा कोई पूछने आता है
जो आओगे तुम कुछ काम से
सांस तो लेने दो भैया थोड़ा आराम से
अब बताओ क्या समस्या है
क्या हम निदान कर सकते हैं
ये काम काउंटर नंबर 3 पर होगा
यहा खड़े रहने से न कुछ हल होगा
3-4 और 5-6 काउंटर पर हम ऐसे ही दौड़ाते हैं
ज्यादा बोलोगे तो काम नहीं होगा
ये कह कर हम तुमको डराते है
जो कहोगे सारी त्रुटी सही कर दी 
तो ओवरराइटिंग करके बड़ी समस्या खड़ी कर दी
ये लो नया फॉर्म और हम जाते हैं
1-2 घंटे में खाना खा के हम बस अभी आते हैं
ओहो अब तो जाने का समय हो गया
तुम्हारा काम तो अभी अधुरा ही रह गया
ऐसा करो तुम कल आना
यही बात हम कल फिर दुहराते हैं
 ये दफ्तर सरकारी धरम खाता है
 यह हमें कोई पूछने नहीं आता है

©lightining deep #सरकारी_दफ्तर
 #सरकारी_नौकरी 
#सरकारीकर्मचारी 
एक प्रयास हास्य व्यंग रचना पर
आशा करता हूं कि आप सभी को पसंद आएगी


#BookLife