Nojoto: Largest Storytelling Platform

//रुठा रुठा सा इश्क// **************** इस्तकबाल ते

//रुठा रुठा सा इश्क//
****************
इस्तकबाल तेरी वफाओं का मेरी मोहब्बत कर रही,
इसबात  ए   हवा  बन  मुंसिफ  गवाही  है  भर रही,

तेरे  एहसास  ए  तस्कीन  के  परिंदे  हुए  हैं  जबसे,
दीदार  ए   हुस्न  कर  के  कायल  हो  गए हैं तब से,

मदहोशी का आलम  कैसा छाया ना पूछो हमसे सखी ,
मोहब्बत के जाम नज़रो से पीए , कर बैठे है गुस्ताखी,

पर ना जाने वो हम-नफ्स,  क्यों खफा नज़र आता है,
रुठा रुठा सा इश्क मेरा,  देख  मेरा दिल  घबराता है,

नसीब   ए  रोजी  में  साथ  लिख  हंसी हम-राज का,
दिल मेरा दरगाह बन जाए , गाए तराना मौसीकी का।  #cinemagraph
#कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#kksc12 
#रूठारूठासाइश्क़
//रुठा रुठा सा इश्क//
****************
इस्तकबाल तेरी वफाओं का मेरी मोहब्बत कर रही,
इसबात  ए   हवा  बन  मुंसिफ  गवाही  है  भर रही,

तेरे  एहसास  ए  तस्कीन  के  परिंदे  हुए  हैं  जबसे,
दीदार  ए   हुस्न  कर  के  कायल  हो  गए हैं तब से,

मदहोशी का आलम  कैसा छाया ना पूछो हमसे सखी ,
मोहब्बत के जाम नज़रो से पीए , कर बैठे है गुस्ताखी,

पर ना जाने वो हम-नफ्स,  क्यों खफा नज़र आता है,
रुठा रुठा सा इश्क मेरा,  देख  मेरा दिल  घबराता है,

नसीब   ए  रोजी  में  साथ  लिख  हंसी हम-राज का,
दिल मेरा दरगाह बन जाए , गाए तराना मौसीकी का।  #cinemagraph
#कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#kksc12 
#रूठारूठासाइश्क़
mrsrosysumbriade8729

Writer1

New Creator