Nojoto: Largest Storytelling Platform

*ॐ श्री वासुदेवाय नमः* जय श्रीकृष


        *ॐ श्री वासुदेवाय नमः* 



जय श्रीकृष्ण, गोवर्धन गिरिधारी,
तेरे चरणों में बैठी दुनिया सारी।
न राधा संग, न मीरा संग तुम,
अपने दर्शन दे दो कृष्ण मुरारी।
जय श्री कृष्ण…………

लोग मना रहे हैं गोवर्धन पूजा,
आज स्वीकार नहीं है देव दूजा।
कुछ तो सोचो मेरे मुरली वाले,
चल रही तेरी पूजा की तैयारी।
जय श्री कृष्ण…………

दुनिया ने कल मनाई है दीवाली,
तेरी कृपा बिन सब लागे खाली।
क्यों चुप है आज तेरी मुरलिया?
ज्यादा देर नहीं लगाना चक्रधारी!
जय श्री कृष्ण…………..

विनती सुन लो पालनहार हमारे,
हम सभी समर्पित भक्त तुम्हारे।
पलक बिछाए कर रहे हैं प्रतीक्षा,
एक तरफ नर दूसरी ओर नारी।
जय श्री कृष्ण…………

इससे जुड़ी है प्रकृति की कहानी,
गोवर्धन में है जीवन की निशानी।
देवेन्द्र के क्रोध से बचाया इसी ने,
पड़ा गोवर्धन जल प्रलय पर भारी।
जय श्री कृष्ण……………

इस पूजा में है शक्ति का खजाना,
भक्ति से मौसम आता है सुहाना।
जय कृष्ण कन्हैया हे वंशी बजैया,
सारे जग को चाहिए कृपा तुम्हारी।
जय श्री कृष्ण…….......🚩

©IG @kavi_neetesh
  भक्ति गीत : जय जय गोवर्धन गिरिधारी
        *ॐ श्री वासुदेवाय नमः* 

“सभी मित्रों, साथियों तथा प्यारे बच्चों को हमारी ओर से गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर भगवान श्री कृष्ण जी महाराज की असीम कृपा से ढेर सारी सारी हार्दिक शुभकामनाएं एवं अशेष बधाईयां।“

जय श्रीकृष्ण, गोवर्धन गिरिधारी,
तेरे चरणों में बैठी दुनिया सारी।
न राधा संग, न मीरा संग तुम,

भक्ति गीत : जय जय गोवर्धन गिरिधारी *ॐ श्री वासुदेवाय नमः* “सभी मित्रों, साथियों तथा प्यारे बच्चों को हमारी ओर से गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर भगवान श्री कृष्ण जी महाराज की असीम कृपा से ढेर सारी सारी हार्दिक शुभकामनाएं एवं अशेष बधाईयां।“ जय श्रीकृष्ण, गोवर्धन गिरिधारी, तेरे चरणों में बैठी दुनिया सारी। न राधा संग, न मीरा संग तुम, #Krishna

180 Views