मेरे शिक्षक हाथ पकड़कर जिन्होंने हमें,पन्नों पर लिखना सिखलाया निस्वार्थ भाव से जिन्होंने हमें, जीने का मकसद बतलाया दिशाहीन ही थे हम तो, कर्तव्य पथ पर चलना सिखलाया स्वयं तपकर तेज से अपने,जीवन को प्रकाशित करवाया हमारी प्रत्येक कमी को दूर कर, ह्रदय से हमें गले लगाया सत्य-असत्य, सही-गलत का,सम्पूर्ण भेद हमें समझाया गिर-गिरकर सँभलना कैसे ,महत्व परिश्रम का बतलाया हमारे सपनो को जिन्होंने,लक्ष्य अपने जीवन का बनाया हमें ऊँचाईयों के शीर्ष तक, समाज में जिसने पहुँचाया मातृभूमि सम प्रेम ना दूजा,देश पर मर मिटना समझाया प्रेम-सरिता की बन जलधारा,हमारी नैया को पार कराया आज अपने उन समस्त गुरूजनो का,मैं सम्मान करती हूँ श्रद्धा भाव से आज उनको, कोटि-कोटि प्रणाम करती हूँ शिक्षक -दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🙏🙏🙏🙏 #MereShikshak #POD #nojoto #nojotohindi #TeachersDay #कविता #विचार #kiranbala