Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक औरत चाहे तो नारी की महिमा..... किन शब्दों में

एक औरत चाहे तो  नारी की महिमा.....
किन शब्दों में दूँ परिभाषा ,
नारी तुम हो सबकी आशा ,
कभी कली हो गुलाब की ,
कभी शक्ति के अवतार सी ,
तुम जग में महान हो ,
और करुणा की खान हो ,
कभी दुर्गा ,कभी काली रूप बन जाती ,
ये नारी है ,जो काल को साक्षात दिखलाती ,
ममता ,धेर्य और त्याग हमें सिखलाती अपनेपन से रिश्तों की डोर थाम लेती माँ,बहिन,बेटी,बहु सभी आयाम इसके प्रेम,सम्वेदना,आस्था ,विश्वास का रुख रखती ,
परिवार को एकसूत्र बाँधे वो डोर है नारी ।
# स्वातिकीकलमसे ।
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ

©swati soni
  #Womensday2023
#Streaks  Krishnadasi Sambhavi gudiya Pooja Udeshi Rishika Srivastava "Rishnit"