Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम सब दिए ही तो हैं । जीवन जीते हुए , क्या कभी तु

हम सब दिए ही तो हैं ।

जीवन जीते हुए , क्या कभी तुमने ऐसा मह्सूस किया की हम सब एक चराग की तरह होते , जिसकी अपनी रौशनी होती । गुजरता वक़्त बहती हवा की तरह होता , जो जब अच्छा चलता , तो लौ को चमकदार कर देता , और जब बुरा होता तो लौ को बुझा बुझा सा कर देता । पर , क्या तुम्हे मालूम है , कुछ ऐसे भी लोग होते , जो हमारी बुझती लौ को करीब आकर फिर से रौशन कर देते । ऐसे चरागों को संभाल कर रखना बहुत जरूरी होता है । क्योंकि आंधी लाख कोशिश कर ले , पर दो जलते दिए एक साथ हो , तो बुझ नहीं सकते । है न ?

  #NojotoQuote Ham Sab Diye Hi To Hain !
#PS #Nojoto #NojotoHindi #Diye #Charaag #Raushan
हम सब दिए ही तो हैं ।

जीवन जीते हुए , क्या कभी तुमने ऐसा मह्सूस किया की हम सब एक चराग की तरह होते , जिसकी अपनी रौशनी होती । गुजरता वक़्त बहती हवा की तरह होता , जो जब अच्छा चलता , तो लौ को चमकदार कर देता , और जब बुरा होता तो लौ को बुझा बुझा सा कर देता । पर , क्या तुम्हे मालूम है , कुछ ऐसे भी लोग होते , जो हमारी बुझती लौ को करीब आकर फिर से रौशन कर देते । ऐसे चरागों को संभाल कर रखना बहुत जरूरी होता है । क्योंकि आंधी लाख कोशिश कर ले , पर दो जलते दिए एक साथ हो , तो बुझ नहीं सकते । है न ?

  #NojotoQuote Ham Sab Diye Hi To Hain !
#PS #Nojoto #NojotoHindi #Diye #Charaag #Raushan