मुझे अपने टीचर से कहना है कि शिक्षक दिवस के मौके पर मैं अपने सभी शिक्षकों को प्रणाम करती हूं और हार्दिक आभार देती हूँ क्योंकि मैं आज जो कुछ भी हूँ उन्हीं की वजह से...मेरे सभी शिक्षकों का क्रमश आभार इस प्रकार...मेरी पहली शिक्षक मेरी मां है और दूसरे शिक्षक मुझे पढ़ाने वाले गुरुजन हैं।...मैं उन सबको भी आभार देना चाहूँगी जिन्होंने मुझे जीवन में कहीं ना कहीं किसी न किसी मोड़ पर कोई अच्छी शिक्षा दी है,मुझ पर मेरी काबिलियत पर भरोसा किया हैं।और जिन्होंने मेरी निंदा की उन लोगों को भी मैं अपना शिक्षक मानती हूँ(पत्थर कभी हीरा ना बन पाता अगर उसे तराशा ना जाता) कभी-कभी नेगेटिव बोलने वालों को पता भी नहीं होता और वो हमारा भला कर जाते है तो वह हुए ना हमारे शिक्षक...और अब मैं दुनिया के सबसे अच्छे और महान शिक्षक को आभार देना चाहूंगी...‘वक्त’। जी हाँ वक्त ये हमें बहुत कुछ सिखाता हैं उससे अच्छा शिक्षक कोई नहीं है। #MyTeacher #CTL #Nojoto #Nojotohindi शिक्षक दिवस की संपूर्ण नोजोटो परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं...