Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब तलक़ तो चिराग़ तले अंधेरा ही रहा। आरक्षण,भ्रष्टा

अब तलक़ तो चिराग़ तले अंधेरा ही रहा।

आरक्षण,भ्रष्टाचार का विष पीए जा रहा हूँ।

जबसे चलना सीखा मैं चलते जा रहा हूँ।

मध्यम वर्गीय परिवार में पलते आ रहा हूँ।

ज़रूरत है मुझे ख़्वाहिश को मक़ाम देने की।

मैं दीये सा उसी चाहत में जलते जा रहा हूँ। 🎀 Challenge-229 #collabwithकोराकाग़ज़

🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है।

🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।

🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। 50 शब्दों में अपनी रचना लिखिए।
अब तलक़ तो चिराग़ तले अंधेरा ही रहा।

आरक्षण,भ्रष्टाचार का विष पीए जा रहा हूँ।

जबसे चलना सीखा मैं चलते जा रहा हूँ।

मध्यम वर्गीय परिवार में पलते आ रहा हूँ।

ज़रूरत है मुझे ख़्वाहिश को मक़ाम देने की।

मैं दीये सा उसी चाहत में जलते जा रहा हूँ। 🎀 Challenge-229 #collabwithकोराकाग़ज़

🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है।

🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।

🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। 50 शब्दों में अपनी रचना लिखिए।