क्यू तु अपने आप की इतनी महिमा गता है, तुझ में गर कुछ अच्छा है तो बाहर क्यू नही आता है, कह देने से तेरे सब कुछ कैसे हम मान ले, थोथा चना बाजे घना ये भी तो सब जान ले, अपने आगे न तुझको कोई और नजर आता है, अपने आप में यूँ मगन है जैसे सब बस तु कर जाता है। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_494 👉 थोथा चना बाजे घना लोकोक्ति का अर्थ - ओछा या गुणहीन व्यक्ति दिखावा करता है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ लिखने के बाद यहाँ Done काॅमेंट करें।