Nojoto: Largest Storytelling Platform

'ये तेरा शहर, वो मेरा शहर ये इसका शहर, वो उसका शहर

'ये तेरा शहर, वो मेरा शहर
ये इसका शहर, वो उसका शहर' 
ये हुआ है क्या मेरे देश के प्यारे लोगों को, 
क्यूँ मेरे देशवासियों आपस में ही हो लड़ते ?

अरे भाई... 
तुम भी हिन्दुस्तानी, मैं भी हिन्दुस्तानी।
तुम भी भारतीय, मैं भी भारतीय॥
फिर क्या तेरा और क्या मेरा? 

मैं तो कहता हूँ और साथ में तुम भी कहो-
ना चंडीगढ़ मेरा शहर है, ना भोपाल तेरा शहर है।
ना हरियाणा इसका शहर है, ना गुजरात  उसका शहर है॥
मैं भारतीय हूँ, ये पूरा का पूरा भारत Mera Sheher है.....!!!


"I Love My India" #MeraShehar
#sangwanankur2000
'ये तेरा शहर, वो मेरा शहर
ये इसका शहर, वो उसका शहर' 
ये हुआ है क्या मेरे देश के प्यारे लोगों को, 
क्यूँ मेरे देशवासियों आपस में ही हो लड़ते ?

अरे भाई... 
तुम भी हिन्दुस्तानी, मैं भी हिन्दुस्तानी।
तुम भी भारतीय, मैं भी भारतीय॥
फिर क्या तेरा और क्या मेरा? 

मैं तो कहता हूँ और साथ में तुम भी कहो-
ना चंडीगढ़ मेरा शहर है, ना भोपाल तेरा शहर है।
ना हरियाणा इसका शहर है, ना गुजरात  उसका शहर है॥
मैं भारतीय हूँ, ये पूरा का पूरा भारत Mera Sheher है.....!!!


"I Love My India" #MeraShehar
#sangwanankur2000