Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस अधूरी रात में ये आँखें सूनी देख रही है राह अपन

इस अधूरी रात में ये आँखें सूनी 
देख रही है राह अपने पिया की
पूछ रही हैं चाँद की चांदनी से
कब आएगी बारात सितारों की

विरहन की अग्नि में तप कर 
एक दिन राख ना बन जाऊँ
तेरे प्रेम में ओ मेरे सवारियां
मीरा सी जोगन कहलाऊँ

दर-दर भटकूं मैं हो बावरिया
पिया मिलन की आस लिए
गुजरे ना ये रात भी देखों
हाथ मे चाँद का चिराग लिए

देह छोड़ चली है अब मेरी
तुझसे मिलने की एक आस
ना जाने किस जन्म मे होगी
पूरी मेरे पिया मिलन की प्यास •☆• जीएटीसी कोलाॅबज़-४ •☆•
        《हिंदी चैलेंज ५》
( प्रतिस्पर्धा ४ का पांचवा चैलेंज )

नियमावली:

१. आप कविता, गद्य, कहानी, पत्र, बात-चीत - किसी भी रूप में लिख सकते हैं।
इस अधूरी रात में ये आँखें सूनी 
देख रही है राह अपने पिया की
पूछ रही हैं चाँद की चांदनी से
कब आएगी बारात सितारों की

विरहन की अग्नि में तप कर 
एक दिन राख ना बन जाऊँ
तेरे प्रेम में ओ मेरे सवारियां
मीरा सी जोगन कहलाऊँ

दर-दर भटकूं मैं हो बावरिया
पिया मिलन की आस लिए
गुजरे ना ये रात भी देखों
हाथ मे चाँद का चिराग लिए

देह छोड़ चली है अब मेरी
तुझसे मिलने की एक आस
ना जाने किस जन्म मे होगी
पूरी मेरे पिया मिलन की प्यास •☆• जीएटीसी कोलाॅबज़-४ •☆•
        《हिंदी चैलेंज ५》
( प्रतिस्पर्धा ४ का पांचवा चैलेंज )

नियमावली:

१. आप कविता, गद्य, कहानी, पत्र, बात-चीत - किसी भी रूप में लिख सकते हैं।
akankshagupta7952

Vedantika

New Creator

•☆• जीएटीसी कोलाॅबज़-४ •☆• 《हिंदी चैलेंज ५》 ( प्रतिस्पर्धा ४ का पांचवा चैलेंज ) नियमावली: १. आप कविता, गद्य, कहानी, पत्र, बात-चीत - किसी भी रूप में लिख सकते हैं।