Nojoto: Largest Storytelling Platform

बिन आपके इजाजत, मैने दस्तक दे दिया.... आप ठुकरा भी

बिन आपके इजाजत, मैने दस्तक दे दिया....
आप ठुकरा भी देगे ना,
तो मैं आपके आसपास भटकती रहूंगी
क्युंकि मेरी परवाह आप जितनी करते हैं
वो आप मैने कही और ढूंढा नहीं 
खुद से कैसे झूठ बोलू
मैं भावनात्मक डिपेंडेंसी
की जरुरत कैसे नहीं होंगी मुझे
मैं वही मल्लिका हु ना
तो चीज़ो को इधर उधर रख कर
एक 2 घंटे रोती रहती हु
कितना चिल्ला चिल्ली फिर किसी कोने में रखी मेरी
कागज़ मुझपर हसती हैं.....
जो ज़िद हैं मेरी इंडिपेंडेंट बनने की.....
वो मुझे मिल भी गयी
फिर भी कुछ दर्द जो मेरा मन खुद बना लेता हैं.... जो मेरा डर हैं
जो रिश्ते के  डगमगाते समीकरण को मैने हमेशा देखा हैं..
वो मुझे कहता हैं बिखर जाने के लिये घर मत बसाना....
मेरी मौत हो जाएगी अगर किसी ने मेरी हसी छीन ली
फिर मैं खोखला, मेरा अस्तित्व और मेरे नाकामयाबी का वो दौर मैं नहीं झेल पाऊँगी........मैं अकेली रह जाउंगी...

©MALLIKA #rain#nojoto#yatra#gandeybachhey#nojotohindi#nojotoenglish
बिन आपके इजाजत, मैने दस्तक दे दिया....
आप ठुकरा भी देगे ना,
तो मैं आपके आसपास भटकती रहूंगी
क्युंकि मेरी परवाह आप जितनी करते हैं
वो आप मैने कही और ढूंढा नहीं 
खुद से कैसे झूठ बोलू
मैं भावनात्मक डिपेंडेंसी
की जरुरत कैसे नहीं होंगी मुझे
मैं वही मल्लिका हु ना
तो चीज़ो को इधर उधर रख कर
एक 2 घंटे रोती रहती हु
कितना चिल्ला चिल्ली फिर किसी कोने में रखी मेरी
कागज़ मुझपर हसती हैं.....
जो ज़िद हैं मेरी इंडिपेंडेंट बनने की.....
वो मुझे मिल भी गयी
फिर भी कुछ दर्द जो मेरा मन खुद बना लेता हैं.... जो मेरा डर हैं
जो रिश्ते के  डगमगाते समीकरण को मैने हमेशा देखा हैं..
वो मुझे कहता हैं बिखर जाने के लिये घर मत बसाना....
मेरी मौत हो जाएगी अगर किसी ने मेरी हसी छीन ली
फिर मैं खोखला, मेरा अस्तित्व और मेरे नाकामयाबी का वो दौर मैं नहीं झेल पाऊँगी........मैं अकेली रह जाउंगी...

©MALLIKA #rain#nojoto#yatra#gandeybachhey#nojotohindi#nojotoenglish
mallikamallika8364

Abundance

Gold Star
Growing Creator