Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज लाइब्रेरी से निकलते वक्त मुझे दिखा एक प्रेमी यु

आज लाइब्रेरी से निकलते वक्त
मुझे दिखा एक प्रेमी युगल
हाथों में हाथ लिए सड़क पर बेफिक्र गुमता हुआ
उसे देख कुछ क्षण के लिए
मैं खो गई अपनी पुरानी यादों में तुम्हारे संग जिए लम्हों को याद करने में
और ये देख आंखें भीग गई

फिर थोड़ी देर बाद याद आया
अपने कंधे पर लटका बैग
मां से किया वादा
तुमसे किया वादा
और घर की बड़ी बेटी होने का फ़र्ज़
उसी क्षण पोछे अपने आंसू और खुद से कहा
"Pihu ये समय नहीं अभी यूं कमजोर पड़ने का अभी ही समय हैं खुद को साबित करने का"
और फिर मैं निकल पड़ी अपनी मां के सपनों को और तुमसे किए वादे को पुरा करने

©pihu sharma
  #Love 
#me_or_wo 
#वादा 
#जिम्मेदारी