गृहणी होना क्यों नहीं भाता गृहणी को कोई क्यों नहीं समझता जो घर मे रहकर गृहणी बनती हैँ वो घर कि अर्थव्यवस्था को संभालती हैँ!! बढ़ती महंगाई घटती कमाई का तालमेल बनाती हैँ फिर भी बुरे समय के लिए पैसे बचा लेती हैँ ना मिलती उसको छुट्टी हैँ बस लगी रहती सबकी सेवा मे वो ही तो गृहणी हैँ © Deepak Sharma #गृहणी