मैं पोस्ट करता हूँ ताकि वो पढ़े मैं पल-पल मरता हूँ, ताकि वो जिये मैं टूटकर रोता हूँ ताकि वो हंसे मैं फिर भी उसके प्रेम का पात्र नही मैं रात-दर-रात जागता हूँ ताकि वो सो सके शुकून से,अपने घर मैं लिखता हूँ ,अपनी मौत की कविताये ताकि वो समझे जिंदगी का सही अर्थ मैं फिर भी उसके प्रेम का पात्र नही मैं फिर भी उसके प्रेम का पात्र नही #NojotoHindi #Nojoto #EmotionalHindiQuotestatic #NojotoWodHindiQuotestatic #Quotes #Shayari #Poetry#sad love