Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेरंग जिंदगी किसकी होती हैं, वो उनसे पूछो जिसने कभ

बेरंग जिंदगी किसकी होती हैं, वो उनसे पूछो जिसने कभी अपनी जिंदगी में दो पल का भीं सुख नहीं देखा। कविता शायरी और गाने बहुत लिखें हैं जवानी की खूबसूरती पर, पर असली बैरंग तो कपकपाते बुढ़ापे में हैं, जिसका होते हुए भीं कोई नहींहै ,तो किसि का बनकर भीं कोई नहीं। लोग अपना बनाने में लाखों लुटा देते हैं जीवन के अंतिम पड़ाव में, पर अंतिम पड़ाव आते आते सब छुट जाता है चाहें वो अपने हों यां अपना पैसा, कहते है पैसे मे वो ताकत होती हैं, की सब कुछ खरीदा जा सकता है , पर मैने पेसो के लिए अपनो का गला कटते देखा है। सारे लुटा दी ज़मीं जायदाद और पैसा पर बुढ़ापा बैरंग होता ही देखा है, और देख रही हूं।

©Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma
  कैप्शन में पढ़े🙏🙏 यहां मैने कोई शब्द नहीं लिखें मैने किसी के दिल और दिमाग़ का हाल लिखा हैं, तरसती और पुछती आंखों का सवाल  लिखा हैं।#berang #Nojoto2liner  Sudha Tripathi SIDDHARTH.SHENDE.sid Anshu writer Pushpvritiya Badal Singh Kalamgar  heartlessrj1297 Rakesh Srivastava SURAJ PAL SINGH Ravi vibhute Lalit Saxena  R K Mishra " सूर्य " Author kunal Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" abhishek sharma Krishnadasi Sanatani  ram singh yadav ए-कलम Neha Tiwari Jagrati Nagle पथिक  sûmìt upãdhyåy(løvë flūtê) munish writer RAVINANDAN Tiwari प्रिय-अंक Mukesh Poonia

कैप्शन में पढ़े🙏🙏 यहां मैने कोई शब्द नहीं लिखें मैने किसी के दिल और दिमाग़ का हाल लिखा हैं, तरसती और पुछती आंखों का सवाल लिखा हैं।#berang #Nojoto2liner Sudha Tripathi @SIDDHARTH.SHENDE.sid @Anshu writer @Pushpvritiya Badal Singh Kalamgar @heartlessrj1297 @Rakesh Srivastava SURAJ PAL SINGH @Ravi vibhute @Lalit Saxena @R K Mishra " सूर्य " @Author kunal @Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" @abhishek sharma Krishnadasi Sanatani @ram singh yadav ए-कलम @Neha Tiwari @Jagrati Nagle पथिक @sûmìt upãdhyåy(løvë flūtê) @munish writer RAVINANDAN Tiwari @प्रिय-अंक @Mukesh Poonia #विचार

711 Views