Nojoto: Largest Storytelling Platform

थोड़ी दूर पर खड़ा था वो पत्थर लिए हाथ मे आम के बगीच

थोड़ी दूर पर खड़ा था वो 
पत्थर लिए हाथ मे
आम के बगीचे के पास

कुछ और पत्थरे भी थी
दोस्त के हाथ मे
चुकने पर अगले के लिये

निगाहें उस झुंड पर थी
लगा था जिसमें
एक साथ 5 आम

पत्थर हाथ मे लिए
उसे उंगलियो में फसाया
और फिर निशाना लगाया

निगाहे आम पर थी
पत्थर हाथ मे था
फिर उसने चला दिया

टूट गइल टूट गइल
चिल्लाया उसका दोस्त
फिर दौरे दोनो एक साथ

आमो को उन्होंने उठाया
धोकर सरकारी कल पर
फिर नमक स्वादनुसार खाया।

विशाल शर्मा #कविता #viishal #friendship #mango #tree #village
थोड़ी दूर पर खड़ा था वो 
पत्थर लिए हाथ मे
आम के बगीचे के पास

कुछ और पत्थरे भी थी
दोस्त के हाथ मे
चुकने पर अगले के लिये

निगाहें उस झुंड पर थी
लगा था जिसमें
एक साथ 5 आम

पत्थर हाथ मे लिए
उसे उंगलियो में फसाया
और फिर निशाना लगाया

निगाहे आम पर थी
पत्थर हाथ मे था
फिर उसने चला दिया

टूट गइल टूट गइल
चिल्लाया उसका दोस्त
फिर दौरे दोनो एक साथ

आमो को उन्होंने उठाया
धोकर सरकारी कल पर
फिर नमक स्वादनुसार खाया।

विशाल शर्मा #कविता #viishal #friendship #mango #tree #village

कविता viishal friendship mango tree village