Nojoto: Largest Storytelling Platform

सवाल: कहीं न कहीं हम लोगों की बकवास सुनते रहते हैं

सवाल:
कहीं न कहीं हम लोगों की बकवास सुनते रहते हैं...
पर वही लोग भावनाओं को न समझ कर.. हमें बहुत ठेस पहुंचाते हैं,
आखिर क्यूं सब जानते हूए भी.. हम सही-गलत की सोच में चूप रह जाते हैं ?

जवाब:
बस एक बात हमेशा याद रखें...
अपने अंदर के तूफान को शांत रखें, 
लेकिन जब यह दुनिया अपनी हदें भूल.. आपको मजबूर करने लगे...
तो ज़रूरत पड़ने पर अपने तूफान के आक्रोश में.. उन्हीं के तरीकों से उन्हें बर्बाद कर दें। इंसान इंसानियत से मार नहीं खाता है,
इंसान उन उम्मीदों से हार जाता है... 
जब वह गलत वक़्त पर गलत इंसान से लगाता है।✍️
#hey_diaryspeaks Heena Yadav #sawaljawab #lifelessons #inspirationalquotes #livelifetothefullest  #towardspositivity #keepsmiling #loveyourself
सवाल:
कहीं न कहीं हम लोगों की बकवास सुनते रहते हैं...
पर वही लोग भावनाओं को न समझ कर.. हमें बहुत ठेस पहुंचाते हैं,
आखिर क्यूं सब जानते हूए भी.. हम सही-गलत की सोच में चूप रह जाते हैं ?

जवाब:
बस एक बात हमेशा याद रखें...
अपने अंदर के तूफान को शांत रखें, 
लेकिन जब यह दुनिया अपनी हदें भूल.. आपको मजबूर करने लगे...
तो ज़रूरत पड़ने पर अपने तूफान के आक्रोश में.. उन्हीं के तरीकों से उन्हें बर्बाद कर दें। इंसान इंसानियत से मार नहीं खाता है,
इंसान उन उम्मीदों से हार जाता है... 
जब वह गलत वक़्त पर गलत इंसान से लगाता है।✍️
#hey_diaryspeaks Heena Yadav #sawaljawab #lifelessons #inspirationalquotes #livelifetothefullest  #towardspositivity #keepsmiling #loveyourself