White 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🩷 औरत की ज़िम्मेदारी , औरत की हिस्सेदारी 🩷 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 हर औरत की सुरक्षा आदमी की ज़िम्मेदारी हैं ज़माने में औरत की बराबर की हिस्सेदारी हैं औरत को जीवन जीने की नौका चाहिए ज़िन्दगी में आगे बढ़ने का मौका चाहिए इस बात को समझने में छुपी इस दुनिया की सबसे बड़ी होशियारी हैं एक औरत सूरत से प्यारी हैं , सीरत से दुआरी हैं हमको दुनिया में लेने के लिए यह ज़िन्दगी सदा आपकी आभारी हैं कब तक छुपाओगी अपने हुनर को अपने मर्द की कामयाबी के पीछे अब ज़िन्दगी में कुछ कर गुजरने की तुम्हारी बारी हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji 💞💞 सीरत की प्यारी 💞💞 💞💞 सूरत की दुआरी 💞💞 #good_night #Sethiji #16Nov #Trending