Nojoto: Largest Storytelling Platform

पहला नशा खो कर हम दोनों सब भूल गए ना खुद की खबर ,न

पहला नशा खो कर हम दोनों सब भूल गए
ना खुद की खबर ,ना अपनो की चिंता 
जाने क्या नशा है हमारी मोहब्बत के आगोश में
जो खुद के हो कर भी खुद ही के ना रहे 

दुनिया कहती है अनजान है हम एक दुसरे के लिए 
उन्हें क्या मालूम ये रिश्ता जिस्मानी नही बल्कि
पाकर एक दूजे को मुकम्मल हो जाती हैं हमारी रूह

जाने क्यों जलते है लोग हमारा प्यार देख कर
ये तो तक़दीर का खेल होता है किसी ने पाकर भी खो दिया
तो किसी ने सब खो कर भी पा लिया

शुक्रिया उन लोगो का जो हमसे नफरत करते हैं 
आज ये जानकर हमें गुरुर तो हुआ की कुछ लोग 
हमारी बेइंतिहा मुहब्बत से जलते है!
#ss #PehlaNasha #ss
#NojotoHindi
पहला नशा खो कर हम दोनों सब भूल गए
ना खुद की खबर ,ना अपनो की चिंता 
जाने क्या नशा है हमारी मोहब्बत के आगोश में
जो खुद के हो कर भी खुद ही के ना रहे 

दुनिया कहती है अनजान है हम एक दुसरे के लिए 
उन्हें क्या मालूम ये रिश्ता जिस्मानी नही बल्कि
पाकर एक दूजे को मुकम्मल हो जाती हैं हमारी रूह

जाने क्यों जलते है लोग हमारा प्यार देख कर
ये तो तक़दीर का खेल होता है किसी ने पाकर भी खो दिया
तो किसी ने सब खो कर भी पा लिया

शुक्रिया उन लोगो का जो हमसे नफरत करते हैं 
आज ये जानकर हमें गुरुर तो हुआ की कुछ लोग 
हमारी बेइंतिहा मुहब्बत से जलते है!
#ss #PehlaNasha #ss
#NojotoHindi
varshasinghbaghe2212

Shilpi Singh

New Creator