Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं जो हूँ मैं वही रहूँगा भले ही तुमसे कुछ ना कहूँ

मैं जो हूँ
मैं वही रहूँगा
भले ही तुमसे कुछ ना कहूँगा 
मेरी सच्चाई मेरे चेहरे पर झलकेगी 
भले ही जुबान से चुप रहूँगा!!
 मेरा अक्स मेरी गवाही देगा 
मेरा दर्द तुम्हें सुनाई देगा 
सोचो न सोचो तुम मेरे बारे में
मेरा चेहरा तुम्हे बंद आँखों से भी दिखाई देगा!
 भले ही वजूद मिटा चुकी हो तुम मेरा
पर मेरी यादें ना मिटा सकोगी तुम 
जो लम्हे जीयें है मेरे साथ तुमने 
उन लम्हो को कभी ना भुला सकोगी तुम 
मैं जो हूँ बस वही रहूँगा 
भले ही तुमसे कुछ ना कहूँगा!

©Gireesh Jat #Life  divyansh choudhary PREETI AGGARWAL Swati Tiwari Miss poojanshi POOJA UDESHI
मैं जो हूँ
मैं वही रहूँगा
भले ही तुमसे कुछ ना कहूँगा 
मेरी सच्चाई मेरे चेहरे पर झलकेगी 
भले ही जुबान से चुप रहूँगा!!
 मेरा अक्स मेरी गवाही देगा 
मेरा दर्द तुम्हें सुनाई देगा 
सोचो न सोचो तुम मेरे बारे में
मेरा चेहरा तुम्हे बंद आँखों से भी दिखाई देगा!
 भले ही वजूद मिटा चुकी हो तुम मेरा
पर मेरी यादें ना मिटा सकोगी तुम 
जो लम्हे जीयें है मेरे साथ तुमने 
उन लम्हो को कभी ना भुला सकोगी तुम 
मैं जो हूँ बस वही रहूँगा 
भले ही तुमसे कुछ ना कहूँगा!

©Gireesh Jat #Life  divyansh choudhary PREETI AGGARWAL Swati Tiwari Miss poojanshi POOJA UDESHI
gireeshjat3755

Gireesh jat

Bronze Star
Super Creator