White देश विकास में हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े रहने वाले पद्म भूषण रतन टाटा का बुधवार (9 अक्टूबर 2024) को निधन हो गया. देश के प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक ने उनकी मृत्यु पर शोक जाहिर किया है. इस बीच बीजेपी वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश उनका कर्जदार रहेगा. उन्होंने कहा, "रतन टाटा उद्योग जगत के बड़े सितारे थे. उन्होंने भारतीय उद्योग पर अमिट छाप छोड़ी है. रतन टाटा दूरदर्शी थे." साल 2003 में तत्कालीन उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने रतन टाटा को वर्ष 2003 का इंटरप्रेन्योर अवॉर्ड दिया था. ©Ayush Yadav #Ratan_Tata #ratan status of sadness