ज़रूरी है जरूरी था हर लोगों के उनके हथियारों के साथ चलना बिना हथियारों के ये जांग कैसे जीती जायेगी हथियार ले के चलें तो ये जंग भी लड़ी जाएगी जहाँ तक देखा मैनें वह तक तक लोगों के मन में डर का माहौल था इन हवाओं में भी एक अलग सा ख़ौफ़ था जो लोगों के मन में डर हैं उसें भी ख़त्म करना है हर लोगों के मन में भी एक दिप जलना है इस अंधेरे को भी खत्म कर जाना है इस दिप की रोशनी हर जगह फैलाना हैं जरूरी है हमें सबके मन एक विश्वास जागना है जरूरी है हमें इस जंग से भी हमें लड़ जाना है जरूरी है इस दौर से भी हमें भी गुज़र जाना है .....(हथियारों और जंग - शब्दों को मैनें माना है 1 मास्क 2 सैनिटाइजर और 1 जंग कोरोना ) ©mysterious boy #PoetInYou #byaks2021 #मेरेशब्दोंकीदुनिया #corona #coronavirus #Quote #coronafight