"जब बच्चे स्कूल जाना शुरू करते हैं तब उनको हर माँ-बाप समझाते हैं .. बेटा कोई फ्री की चॉकलेट खाने को दे तो मत खाना.. वो गलत आदमी होगा.. ये बात टीचर को बताना .. घर पर आकर बताना। ये बात सबको पता है कि कोई फ्री में कुछ दे रहा है तो उसकी नियत ठीक नहीं होती है। फिर आप तो स्कूल जाते बच्चे नहीं हो .. 18 साल से ज्यादा ही उम्र है आपकी.. फ्री के झाँसो से बाहर निकलो .. देश को चुनो ..खैरात को नहीं।" हमने आप ने दिल्ली अपने मेहनत से बनाई है इस वामपन्थी लुटेरे को हराये नहीं तो हमारेआस भी शाईनबाग ही होगा ....नरेन्द्र मोदी जी का हाथ मज़बूत करें , हर जीत के साथ देशभक्त शक्तियाँ मज़बूत होती है हर हार के इस्लामिक और उनके ग़ुलाम! आपका वोट देशद्रोहियो पर चोट ! #delhi_election_2020