इंसानियत को बाट देता है ये आरक्षण, सबके बोलने की अब बस बात रह गयी है के करताहे ये अपने धरम का कही निशान न मिट जाये इससे रक्षण। इसकी वज़ह से हम बाकी धरमो पर हावी हो गये है, जो शायद बची थी थोड़ीसी इंसानियत उसे जाके भरे बाज़ार निलाम कर चुके हैं। इसका सर काटो उसका नामोनिशां मिटा दो बस इन सभीमैं लगे पड़े हैं, हम सब भारतीय है ये केहके जात और धरम मैं बटे हुवे हैं। ये सब करते हुवे एकदूसरे की जान के दुश्मन बने हैं, समझ नहीं आ रहा आरक्षण के पीछे छुपकर आख़िर क्या हासिल करने चले हैं। #Aarakshan#nojoto