सोचा था कि तुम मेरी परछाईं बनकर मेरे साथ चलोगी ..!! मेरे दुखो की घडी में मेरा हाथ थाम कर चलोगी ..!! पर महज ए मेरा वहम था,दो पल का तु शायद एक ख्वाब था ..!! तुटा तो पता चला तु मेरा नही में तेरा नही तु तो बस किसी गैर का यार था..!! आज बस ओ तेरे छुठे वादे याद है मुझे दिल को बहलाने वाले इरादें याद है मुझे ...!! भला मे तुझे अब छोड भी नही सकता पता हे कि दगाबाज हो तुम फिर भी मै तुम्हे बेवफा कह भी नहीं एकता..!! ©Nilesh borse #boat #alone #yrdidi #yrqthindi #jidagi✍🥰 #brockenheart #adhuraishq