Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो साथ था वो अब छूट गया,जो बाकी है पहचान है, जो घर

जो साथ था वो अब छूट गया,जो बाकी है पहचान है,
जो घर था वो अब टूट  गया,जो बाकी है  निशान है,

यह बस्ती तो जल चुकी है ,अपनों की लगाई आग से
यह खंडहर जो खामोश है अब, बर्बादी के निशान हैं,

दीवारों पर जो  लगे हुए थे अल्लाह  राम साथ साथ
बिखरा पड़ा है रस्ते पर हिंदु  मुस्लिम सामान है,

ना उस का ही घर बचा हुआ ,न मेरा घर महफूज़ है
ना मैंने किया ना उसने किया,घर सारे बस शमशान है ,

जो बरसों से थे एक साथ,हो ईद या हो फिर दीवाली
सियासत की लगाई आग से,सब लोग यहां अनजान हैं, #delhiviolance#delhihinsa#delhibarbadi#delhi#deilwalonki#delhi
जो साथ था वो अब छूट गया,जो बाकी है पहचान है,
जो घर था वो अब टूट  गया,जो बाकी है  निशान है,

यह बस्ती तो जल चुकी है ,अपनों की लगाई आग से
यह खंडहर जो खामोश है अब, बर्बादी के निशान हैं,

दीवारों पर जो  लगे हुए थे अल्लाह  राम साथ साथ
बिखरा पड़ा है रस्ते पर हिंदु  मुस्लिम सामान है,

ना उस का ही घर बचा हुआ ,न मेरा घर महफूज़ है
ना मैंने किया ना उसने किया,घर सारे बस शमशान है ,

जो बरसों से थे एक साथ,हो ईद या हो फिर दीवाली
सियासत की लगाई आग से,सब लोग यहां अनजान हैं, #delhiviolance#delhihinsa#delhibarbadi#delhi#deilwalonki#delhi