तेरी यादों में मुदाम खोए रहते हैं हम तुझ में ही हम हो गए हैं गुम ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मुदाम" "mudaam" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है हमेशा, लगातार एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है permanently, continually, always, eternally. अब तक आप अपनी रचनाओं में लगातार शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मुदाम का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- गुज़रेगा इस तरफ़ से भी इक दिन हुजूम-ए-गुल हर-चंद आप राह में काँटे बिछाइए