Nojoto: Largest Storytelling Platform

शुभकामनाएं और आशंकाएं! जैसा कि मीडिया द्वारा मह

शुभकामनाएं और आशंकाएं!
 

जैसा कि मीडिया द्वारा महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मरमू जी आपका परिप्रेक्ष्य (Background)
और नरेंद्र मोदी जैसे आतंकवादी और देशद्रोही की राष्ट्रपति पद तक पहुंचाने का लक्ष्य समस्त भारत देश ही नहीं संसार के सामने स्पष्ट है, उस से आपकी इस शपथग्रहण की जो भी बातें हैं वह, "आतंकवादी आर एस एस-राष्ट्र (अंतरराष्ट्रीय) सर्वनाशी संघ और भाजपा" को एक रबर स्टैम्प और अपनी विचारधारा का राष्ट्रपति चाहिए था जो इनके षड्यंत्रों में पूरी तरह सहायक सिद्ध हो सके !!
आपके रूप में वह मोहरा इन्हें मिल गया है !!!
अब देशवासियों के यह दृश्य सामने आना शेष है कि आप आपनी संवैधानिक शपथ की अग्निपरीक्षा में कैसे "कथनी और करनी" को सिद्ध कर पाती हैं या इनकी तरह ही अपने चेहरे का नक़ाब हटाकर राष्ट्र को बर्बाद करने में इनकी सहयोगी बनती हैं?

©Mohammed Shamoon #President
शुभकामनाएं और आशंकाएं!
 

जैसा कि मीडिया द्वारा महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मरमू जी आपका परिप्रेक्ष्य (Background)
और नरेंद्र मोदी जैसे आतंकवादी और देशद्रोही की राष्ट्रपति पद तक पहुंचाने का लक्ष्य समस्त भारत देश ही नहीं संसार के सामने स्पष्ट है, उस से आपकी इस शपथग्रहण की जो भी बातें हैं वह, "आतंकवादी आर एस एस-राष्ट्र (अंतरराष्ट्रीय) सर्वनाशी संघ और भाजपा" को एक रबर स्टैम्प और अपनी विचारधारा का राष्ट्रपति चाहिए था जो इनके षड्यंत्रों में पूरी तरह सहायक सिद्ध हो सके !!
आपके रूप में वह मोहरा इन्हें मिल गया है !!!
अब देशवासियों के यह दृश्य सामने आना शेष है कि आप आपनी संवैधानिक शपथ की अग्निपरीक्षा में कैसे "कथनी और करनी" को सिद्ध कर पाती हैं या इनकी तरह ही अपने चेहरे का नक़ाब हटाकर राष्ट्र को बर्बाद करने में इनकी सहयोगी बनती हैं?

©Mohammed Shamoon #President