कोई खुश है जमाने के लिए, वो खुश है बस दिखाने के लिए। कितने ग़म उसमें दफ़न होंगे, जो वो ना माने जताने के लिए। चेहरा भी पढ़ना आसान नहीं, लफ्ज़ से भी ज्यादा मुश्किल यही। लफ्ज़ तो जज्बात खुल कर कह देते है, चेहरा तो इसके लिए भी ईमानदार नहीं। ©Shubham36 #Tulips #Love #grief #familyman #Motivational #Inspiration #Truth #Pain