Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो बोलने लगा तुमको देखा , तुमको सोचा . तुमसे मै



वो बोलने लगा

तुमको देखा , तुमको सोचा .
तुमसे मैंने प्यार किया 
इकरार किया , इजहार किया 
हर पल तेरा इंतज़ार किया !
तुमको ......
तुमसे ........
तुम मासूम  सी एक लड़की है ,
हाय , गुस्से से क्यों भड़की है,
तेरी शोखियाँ , तेरी मस्तियाँ,
तुझे सपनो से श्रृंगार किया !
तुमको ......
तुमसे........
मन भर जाये जब बादल से,
मेरी आँखें बंद तेरी आँचल से,
जो मधुशाला तेरी होंठो पे,
मेरी पलकों पे तूने वार दिया !
तुमको ......, तुमको चाहा ....
तुमसे.........
जुल्फों की तेरी बारिशे,
कराती है शरारत आपसे,
गुलाबी हया तेरे गालों की ,
दिल अपर्ण जिसपे यार किया !
तुमको ......
तुमसे ......
पलकें झुका के इठलाना ,
नज़रें झुका के शर्माना ,
नटखट सी तेरी हर ख्वाहिशे,
दिल अर्पण तुझपे ऐ यार किया !

तुमको माँगा , तुमको पाया ,
तुमसे हीं मैंने प्यार किया ..............

©अlpu
  #लेखनीअल्पुकी #Nojoto #NojotoApp #nojotohindi #Nojotochallenge #nojotostreak 
#कहानी #तेरीबाहोंमें