Nojoto: Largest Storytelling Platform

कल लंका आज पाकिस्तान और कल .... लंका तबाही बाद अब

कल लंका आज पाकिस्तान और कल ....

लंका तबाही बाद अब, पाक की भी लग गयी लंका !
ईंधन के लिये हाहाकार, खाद्यान्न की भी हुई समस्या !!
तीन हफ्ते आयात कर सकने जित्ता ही कोष बचा !
नासमझी की राजनीति का ही निकला ये नतीज़ा !!

भारत के शेयर बाजार में लाखों करोड़ हाल में हुए स्वाहा !
यदि कारवाई न हुई तो निवेशकों का भरोसा उठ सकता !!
निवेशकों ने गर खींचा हाथ, तो दसियों लाख बाहर होंगे !
ऐसे में सभी शेयरों के दाम ऐतिहासिक उतार पर होंगे !!

सत्ता से गलतियां हो गयी या जानबूझ के करी !
हुई सो हुई अब आगे तो सुधार के कर ले सही !!
गलत कर्ज़ दिया गया तो ज़ब्त कर करले वसूल !
याद रक्खें देश दायित्व, छोड़ें यारी दोस्ती उसूल !!

शेयर बाजार से निवेश निकले तो कईयों का निकलेगा दिवाला !
बैंक कर्ज़ डूबा तो जनता का पैसा भी बैंक ने समझो डूबा ही  डाला !!
रोज़गार बढ़ने की बजाय तेजी से घट रहे !
अच्छे अच्छे कर्मचारी भी बड़ी बड़ी कंपनियों से छंट रहे !!

राजनीति की जनहित से वफ़ादारी कम, स्वहित पे ध्यान ज्यादा !
हाल ही के बजट से, रोज़गार बढ़ाने का दर्शता नहीं इरादा !!
आरबीआई से लाखों करोड़ सरकार निकाल कर डकार चुकी है !
अमीर गरीब की खाई भी अब तक की सारी हद पार चुकी है !!

अंधभक्ति से उभर जाने में ही है सबकी भलाई !
नेताओं ने तो हमें कटोरा दे, बटोरनी है मलाई !!
सौहार्द बनाये रखने से सोच समझ की शक्ति बनी रहेगी !
लड़ लिये गर हम आपस में तो, हालात की लंका लगेगी !!

- आवेश हिंदुस्तानी 03.02.2023

©Ashok Mangal
  #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#Economy