Nojoto: Largest Storytelling Platform

नहीं बनना किसी का गुलाब, मै कांटा ही अच्छा हूं। सु

नहीं बनना किसी का गुलाब,
मै कांटा ही अच्छा हूं।
सुख बड़ा स्वार्थी होता है,
मै दुख में बटा ही अच्छा हूं।
नहीं सहनी जुदाई के गम,
नहीं रहना हर पल बस नम।
मेरी इस दुनिया में खुद का ही,
सन्नाटा लिए अच्छा हूं।
नहीं बनना किसी का गुलाब,
मै कांटा ही अच्छा हूं।
इश्क़ सिर्फ गुलाब ही नहीं,
रक्त भी मांगता है।
सारा विश्व छोड़ कर,
दिल सिर्फ दिलदार ही जानता है।
मै शमशान के दिल का,
सैर सपाटा करता ही अच्छा हूं।

नहीं बनना किसी का गुलाब,
मै कांटा ही अच्छा हूं। #HAPPY_ROSE_DAY #love #pain #redblood
नहीं बनना किसी का गुलाब,
मै कांटा ही अच्छा हूं।
सुख बड़ा स्वार्थी होता है,
मै दुख में बटा ही अच्छा हूं।
नहीं सहनी जुदाई के गम,
नहीं रहना हर पल बस नम।
मेरी इस दुनिया में खुद का ही,
सन्नाटा लिए अच्छा हूं।
नहीं बनना किसी का गुलाब,
मै कांटा ही अच्छा हूं।
इश्क़ सिर्फ गुलाब ही नहीं,
रक्त भी मांगता है।
सारा विश्व छोड़ कर,
दिल सिर्फ दिलदार ही जानता है।
मै शमशान के दिल का,
सैर सपाटा करता ही अच्छा हूं।

नहीं बनना किसी का गुलाब,
मै कांटा ही अच्छा हूं। #HAPPY_ROSE_DAY #love #pain #redblood