Nojoto: Largest Storytelling Platform

अलविदा मोहब्बत मुझे कविता पढ़ना पसंद है, मुझे कवि

अलविदा मोहब्बत

मुझे कविता पढ़ना पसंद है,
मुझे कविता लिखना पसंद है,
मुझे उसकी कविताओं में खुद को इमेजिन करना पसंद है।
मुझे तो वो भी पसंद है...
पर अफसोस मेरे पसंद को मुझे नापसंद करना पसंद है।

चलो आज मैं भी खुद से क्लियर कर लेती हूं....
उसे हमेशा के लिए भूल जाने की चॉइस पसंद कर लेती हूं,
रही बात पहली पसंद की,
तो कौन कहता है पसंद को एक बार ही पसंद कर सकती हूं ?

अब अपनी कविताओं से ही प्रेम करूंगी ,
तुम्हे भुलाकर आगे बढ़ जाऊंगी ,
हां मुझे अफसोस नहीं ,
की मै तुम्हे अपना न बना सकी,
तुम्हे खुद की दी हुई निक नेम से न बुला सकी,
हां मै अब पूरी तरह बदल जाऊंगी।

अपने बदले स्वरूप में एक और भी बदलाव लाऊंगी,
अपनी कविताओं से तुम्हे आजाद कर नई कविता बनाऊंगी,
अब मेरी तमनाओं तुम नहीं बाओगे...
अब अलग होगा हमारा और तुम्हारा सफर....

अलविदा ।

©Pushpanjali
  #AlvidaMohabbat 
#alvida #byeforever #Shayar♡Dil☆
pushpanjali5161

Pushpanjali

New Creator

#AlvidaMohabbat #alvida #byeforever Shayar♡Dil☆ #Poetry

287 Views