Nojoto: Largest Storytelling Platform

थोड़ा सोच समझकर शब्दों को कहना। दिल दुखाने जैसी ब

थोड़ा सोच समझकर शब्दों को कहना। 
दिल दुखाने जैसी बात कभी ना करना। 

मासूम है दिल बात-बात पर है रूठता। 
क़दर करना एक-दूजे की खुशियों की!

नोक-झोंक की वजह से कभी-कभी-
रिश्तों में आती करवाहट और साथ छुटता।  💱रचना का सार..📖 के साथ Collab करें..√..√
🔻#Rks_रचना_संग्रह_38

💫रचना को शुद्ध एवं स्पष्ट रूप में लिखकर wallpaper में सजाएं, जिससे रचना सुंदर प्रतीत हो..!!

💫सभी रचनाकार अपनी इच्छानुसार असीमित रचनाएँ कर सकते हैं, इसमें कोई प्रतिबंधिता नहीं है..!!

💫रचना का सार..📖 के साथ हमेशा कुछ नया सीखते रहिये व अपने मित्रों को भी सिखाते रहिये..!!
थोड़ा सोच समझकर शब्दों को कहना। 
दिल दुखाने जैसी बात कभी ना करना। 

मासूम है दिल बात-बात पर है रूठता। 
क़दर करना एक-दूजे की खुशियों की!

नोक-झोंक की वजह से कभी-कभी-
रिश्तों में आती करवाहट और साथ छुटता।  💱रचना का सार..📖 के साथ Collab करें..√..√
🔻#Rks_रचना_संग्रह_38

💫रचना को शुद्ध एवं स्पष्ट रूप में लिखकर wallpaper में सजाएं, जिससे रचना सुंदर प्रतीत हो..!!

💫सभी रचनाकार अपनी इच्छानुसार असीमित रचनाएँ कर सकते हैं, इसमें कोई प्रतिबंधिता नहीं है..!!

💫रचना का सार..📖 के साथ हमेशा कुछ नया सीखते रहिये व अपने मित्रों को भी सिखाते रहिये..!!
nehapathak7952

Neha Pathak

New Creator