Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसने कह दिया तुम..?? से दूर है वो,मुझ से किसने कह

किसने कह दिया तुम..?? से दूर है वो,मुझ से
किसने कह दिया तुम से 
नजदीकिया महज जिस्मानी होती हैं 
कभी गौर करना,देख पाओगे
उस की नज़रों से ज़्यादा क़रीब,तो मैं भी खुद के नहीं
वो फासले जो उस की नज़रे तय कर के,मुझ तक आती हैं 
वो इज्ज़त वो उन्स जिस के जवाब में,मेरी नज़रे झुक सी जाती हैं 
इश्क़ में फ़िर इस से खूबसूरत इज़हार कोई नहीं 
वो भी कह दे तो मैं मान ने से रही, के उस को प्यार नहीं...
आग का दरिया हो दरमिया तो क्या
उसे मेरा,मुझे उस का,जरिया मिल ही जाएगा
नहीं बंधी है,रिवायती डोर कोइ 
नहीं लफ्ज़ों की तो ज़रूरत ही नहीं हैं अब
मै उस की खामोशिया सुन लेती हु,वो मेरे शोर को चुन लेता है 
उस की आदत हैं सख़्त रहना शायद
ज़िंदगी आसान कहा किसी पर हैं 
उसे मुझ से मोहब्बत हैं जाना,मैने उस की निगाहें देखी हैं 
एक सिर्फ़ मै नहीं इंतेज़ार में उस के
उस ने भी,मेरी राह देखी हैं 
अब इत्मीनान से गुज़र सकती हैं,ज़िंदगी यू भी
मुझ को इतना सबर भी काफी हैं,मेरे लिए बेकरार मैने
उसकी पनाहे देखी है 
मुझ से हसद करेगा ये ज़माना 
जिस दिन उस ने लिख दिया मेरा फसाना,
मैं भी उस के हिज़्र में यहीं पर हु,एक रोज़ वो लौटेगा जरूर
वो ना भी आया तो इल्ज़ाम नहीं कोई उस को
इश्क़ में सौदे नहीं होते बेबाक,उस पर ठहर जाना मेरा फैसला तो है
ये सच है,दरमिया फासला तो है
लिखेगा इक रोज़ वो मेरे हक़ में,ऐसा लगता हैं,वो मेरी जद में
ये बात दो पल की नहीं लगती अब तो
ये किस्सा आसमानी हैं,मेरी नहीं,उस की नहीं
ये हमारी कहानी है....!!!!

©ashita pandey  बेबाक़ #Thinking  लव स्टेटस लव सैड शायरी लव शायरी
किसने कह दिया तुम..?? से दूर है वो,मुझ से
किसने कह दिया तुम से 
नजदीकिया महज जिस्मानी होती हैं 
कभी गौर करना,देख पाओगे
उस की नज़रों से ज़्यादा क़रीब,तो मैं भी खुद के नहीं
वो फासले जो उस की नज़रे तय कर के,मुझ तक आती हैं 
वो इज्ज़त वो उन्स जिस के जवाब में,मेरी नज़रे झुक सी जाती हैं 
इश्क़ में फ़िर इस से खूबसूरत इज़हार कोई नहीं 
वो भी कह दे तो मैं मान ने से रही, के उस को प्यार नहीं...
आग का दरिया हो दरमिया तो क्या
उसे मेरा,मुझे उस का,जरिया मिल ही जाएगा
नहीं बंधी है,रिवायती डोर कोइ 
नहीं लफ्ज़ों की तो ज़रूरत ही नहीं हैं अब
मै उस की खामोशिया सुन लेती हु,वो मेरे शोर को चुन लेता है 
उस की आदत हैं सख़्त रहना शायद
ज़िंदगी आसान कहा किसी पर हैं 
उसे मुझ से मोहब्बत हैं जाना,मैने उस की निगाहें देखी हैं 
एक सिर्फ़ मै नहीं इंतेज़ार में उस के
उस ने भी,मेरी राह देखी हैं 
अब इत्मीनान से गुज़र सकती हैं,ज़िंदगी यू भी
मुझ को इतना सबर भी काफी हैं,मेरे लिए बेकरार मैने
उसकी पनाहे देखी है 
मुझ से हसद करेगा ये ज़माना 
जिस दिन उस ने लिख दिया मेरा फसाना,
मैं भी उस के हिज़्र में यहीं पर हु,एक रोज़ वो लौटेगा जरूर
वो ना भी आया तो इल्ज़ाम नहीं कोई उस को
इश्क़ में सौदे नहीं होते बेबाक,उस पर ठहर जाना मेरा फैसला तो है
ये सच है,दरमिया फासला तो है
लिखेगा इक रोज़ वो मेरे हक़ में,ऐसा लगता हैं,वो मेरी जद में
ये बात दो पल की नहीं लगती अब तो
ये किस्सा आसमानी हैं,मेरी नहीं,उस की नहीं
ये हमारी कहानी है....!!!!

©ashita pandey  बेबाक़ #Thinking  लव स्टेटस लव सैड शायरी लव शायरी