"मेरी नाराजगी में भी जब मुस्कुरा कर वो मुझे मना लेता है तब एहसास होता है कि मेरे होने ना होने से उसे फर्क पड़ता है... चुपके से जब मैं उसके सामने से गुजर जाती हूँ मुझे खुद के सामने देख कर वो भी मुस्कुरा सा जाता है तब एहसास होता है कि उसे मेरे होने ना होने से फर्क पड़ता है... मेरी अटपटी सी बातें भी जब उसे चटपटी सी लगती है और मेरा चुप हो जाना भी जब उसे परेशान कर देता है तब एहसास होता है कि उसे मेरे होने ना होने से फर्क पड़ता है..." #NojotoQuote मैं और वो #Indianwritercommunity#gulzar#writer#indian#hindipoetry#love#poetic#mood#2018#December#hindiwriting#poetsclub#poetsofindia