Nojoto: Largest Storytelling Platform

"वतन से मुकम्मल मोहब्बत का है मत भूलो के दिन ये श

"वतन से मुकम्मल मोहब्बत का है
 मत भूलो के दिन ये शहादत का है।
 इंक़लाब की भड़कती इबारत का है
 मत भूलो के दिन ये शहादत का है।।" आज 23 मार्च है। 23 मार्च 1931 को अंग्रेज़ सरकार ने महान क्रांतिकारी भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव को तयशुदा तारीख़ से एक दिन पहले ही फाँसी दे दी थी। उन महान क्रांतिकारियों के बलिदान को याद करने हेतु यह दिन शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। समस्त योरकोट परिवार आज़ादी के मतवालों को शीश झुकाकर नमन करता है।

आज देश आज़ाद है। हर नागरिक को संविधान द्वारा स्वतंत्रता प्राप्त है। आधुनिक परिपेक्ष्य में आपके लिए आज़ादी का सही अर्थ क्या है? 
#आज़ादी #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with  YourQuote Didi
"वतन से मुकम्मल मोहब्बत का है
 मत भूलो के दिन ये शहादत का है।
 इंक़लाब की भड़कती इबारत का है
 मत भूलो के दिन ये शहादत का है।।" आज 23 मार्च है। 23 मार्च 1931 को अंग्रेज़ सरकार ने महान क्रांतिकारी भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव को तयशुदा तारीख़ से एक दिन पहले ही फाँसी दे दी थी। उन महान क्रांतिकारियों के बलिदान को याद करने हेतु यह दिन शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। समस्त योरकोट परिवार आज़ादी के मतवालों को शीश झुकाकर नमन करता है।

आज देश आज़ाद है। हर नागरिक को संविधान द्वारा स्वतंत्रता प्राप्त है। आधुनिक परिपेक्ष्य में आपके लिए आज़ादी का सही अर्थ क्या है? 
#आज़ादी #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with  YourQuote Didi