नहीं युवा मानव तुम हार नहीं मान सकते इतनी जल्दी।तुम्हें रचना है इतिहास अभी। इतनी शीघ्र जि़दगी की कुश्ती में हारकर कंधे नहीं मिला सकते तुम रेत पर। उठ-उठ जा देख तेरी जिम्मेदारियां तेरा आवाहन कर रही हैं,तेरा जयघोष कर तुझे आश्वासन दे रही हैं कि अभी कुछ खत्म नहीं हुआ ,अपने चारों ओर देख रोशनी की एक किरण अभी बाकी है। ©Miss poojanshi #Motivation#merakhyal#meltingdown Abhi kuch khtm nahi hua