एक मुसाफिर की तरह, में हर रोज़ बस चलता रहा, कुछ मुझसे तो मैं किसी से रास्ता पूछता रहा , नही रुका बस मंजिल का इंतजार हूँ कर रहा, मगर ये सफ़र मेरा थोड़ा ख़ास रहा , इस रास्ते पर मुझे मिले कई रांझे और हीर, पूरे रास्ते में बस यही सोचता रहा , कि इस सफ़र में क्यों अकेला रहा, अजीब जी है दुनिया मेरी, जिंदगी जी रहा बस एक मुसाफ़िर की तरह। #nojotolove #nojotomusic #nojotohindi #life #love #relationship #feelings #Rudy #dosti