Nojoto: Largest Storytelling Platform

इजहार करना प्यार है, तो इंतज़ार भी तो प्यार है। ह

इजहार करना प्यार है, तो  इंतज़ार भी तो प्यार है।
हासिल करना प्यार है ,तो ज़िंदगी भर चाहना भी तो प्यार है।
रोज़ बातें करना प्यार है ,तो यादों के साथ जीना भी तो प्यार है।
किसी के साथ रहना प्यार है ,तो उसकी ख़ुशी के लिए  उससे दूर  जाना भी तो प्यार है।
किसी का  कुछ पलों में मिल जाना, तो किसी का ताउम्र   राह देखना भी तो प्यार है।
 तुम्हें मन्ज़ूर हो  या नहीं पर  है मुझको भी प्यार है हां तुमसे प्यार है......

©दरिया -ए - इश्क़ #JourneyOfLove
इजहार करना प्यार है, तो  इंतज़ार भी तो प्यार है।
हासिल करना प्यार है ,तो ज़िंदगी भर चाहना भी तो प्यार है।
रोज़ बातें करना प्यार है ,तो यादों के साथ जीना भी तो प्यार है।
किसी के साथ रहना प्यार है ,तो उसकी ख़ुशी के लिए  उससे दूर  जाना भी तो प्यार है।
किसी का  कुछ पलों में मिल जाना, तो किसी का ताउम्र   राह देखना भी तो प्यार है।
 तुम्हें मन्ज़ूर हो  या नहीं पर  है मुझको भी प्यार है हां तुमसे प्यार है......

©दरिया -ए - इश्क़ #JourneyOfLove