Nojoto: Largest Storytelling Platform

भगवान भी अब तस्वीरों के बाज़ार में बिक रहा है सेल्

भगवान भी अब तस्वीरों के बाज़ार में बिक रहा है
सेल्फी की होड़ में अब नयी भक्ति देख रहा है
मेरी सेल्फी, मेरी फोटो 
इस जद्दोजहद में कुछ छुट रहा है
स्मार्टफोन की दुनिया से
 आज में सबका कल छूट रहा है
दरकिनार कर शक्ति को 
दिखावे की होड़ मची है
जहां देखो वहां
मेरे भोले को कैद करने की होड़ मची है
मंदिरों की घंटियों में अब जयकारों का शोर गुमनाम है
 भोले की अब तो टिकटोक पर ही पहचान हैं A request to plz do not click selfie or photo with GOD, they are not celebrties, वो परमशक्ति हैं जिनके सामने सर झुकता है दिखाने को नही सिर्फ़ भक्ति को
भगवान भी अब तस्वीरों के बाज़ार में बिक रहा है
सेल्फी की होड़ में अब नयी भक्ति देख रहा है
मेरी सेल्फी, मेरी फोटो 
इस जद्दोजहद में कुछ छुट रहा है
स्मार्टफोन की दुनिया से
 आज में सबका कल छूट रहा है
दरकिनार कर शक्ति को 
दिखावे की होड़ मची है
जहां देखो वहां
मेरे भोले को कैद करने की होड़ मची है
मंदिरों की घंटियों में अब जयकारों का शोर गुमनाम है
 भोले की अब तो टिकटोक पर ही पहचान हैं A request to plz do not click selfie or photo with GOD, they are not celebrties, वो परमशक्ति हैं जिनके सामने सर झुकता है दिखाने को नही सिर्फ़ भक्ति को