Nojoto: Largest Storytelling Platform

--बिटिया-- कभी हंसाती कभी हंसाती,बन बेटी आंगन महक

--बिटिया--

कभी हंसाती कभी हंसाती,बन बेटी आंगन महकाती।
मां का गौरव पिता की शान,फिर बेटी है क्यों पराया धन।

किस अमिट स्याही से लिखा दी,लिखने वाले ने तकदीर,,,,,
दो-दो घर होते हुए भी, बेटी बनी फकीर,,,,,,,,।

हो जाए गर गलती बेटी से ससुराल में,
गुस्से से कहती सासू मां,,,,
क्या यही सिखाकर भेजा है मां-बाप ने,
बुलाओ इसके बाप को ले जाएं इसे यहां से।

है कैसी ये विडंबना और कैसा ये अत्याचार,
क्या बेटे की गलती पर  देते  हैं घर से  निकाला।
 जो कहते हैं बेटी बहू में अंतर कया,,,,क्या है उनका जवाब।

कुछ दिन मायके में बीता,सारा जीवन ससुराल को दिया,
ना मायका स्थाई घर रहा ना ससुराल दिल से अपना हुआ।
जीवन संघर्षों से भरा हुआ, मिला ना सका पूर्ण नहीं सम्मान,
अपना सब कुछ देकर भी, मिल ना सका सपनों का संसार।

आंखों में थे अश्रु जब विदा मायके से हो आई,
तब से छुपा पलकों में,सबकी ख़ुशी के लिए मुस्कुराई।
कभी-कभी एकांत में कुछ बोझ पलकों के हल्के कर लेती है।
मायके वाले कुछ ना कहें ससुराल को चुपचाप सब सह लेती है।
अल्फ़ाज़ मेरे ✍️🙏🙏

©Ashutosh Mishra #बिटिया 
कभी हंसाती कभी हंसती, बन बेटी आंगन महकती।
मां का गौरव पिता की शान, क्यों है बेटी पराया धन।
कि अमिट स्याही से लिखत दी, लिखने वाले ने तकदीर।
दो-दो घर होते हुए भी, बेटी बनी फकीर।
#NojotoTrending 
#nojotopoetry 
#nojotothoughts Sethi Ji PREET (⁠ᵔ⁠ᴥ⁠ᵔ⁠) Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ Satyajeet Roy अदनासा- PREET (⁠ᵔ⁠ᴥ⁠ᵔ⁠) heartlessrj1297 Mili Saha poonam atrey Alpita MishraSiwan Bihar simple girl Umme Habiba Anuradha Sharma Rama Goswami heartlessrj1297
ashutoshmishra1014

Ashutosh Mishra

Silver Star
Growing Creator
streak icon63

#बिटिया कभी हंसाती कभी हंसती, बन बेटी आंगन महकती। मां का गौरव पिता की शान, क्यों है बेटी पराया धन। कि अमिट स्याही से लिखत दी, लिखने वाले ने तकदीर। दो-दो घर होते हुए भी, बेटी बनी फकीर। #NojotoTrending #nojotopoetry #nojotothoughts Sethi Ji PREET (⁠ᵔ⁠ᴥ⁠ᵔ⁠) Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ Satyajeet Roy अदनासा- PREET (⁠ᵔ⁠ᴥ⁠ᵔ⁠) @heartlessrj1297 Mili Saha poonam atrey Alpita MishraSiwan Bihar simple girl @Umme Habiba @Anuradha Sharma Rama Goswami heartlessrj1297

999 Views