Nojoto: Largest Storytelling Platform

विवाह की उम्र बढ़ती जा रही है, शादियाँ 30 पार पे ह

विवाह की उम्र बढ़ती जा रही है,
शादियाँ 30 पार पे हो पा रही है ।
संतानोत्पत्ति में भी आती अड़चने,
सहज प्रसव से नारी दूर जा रही है ।।

सिजेरियन और कृत्रिम गर्भाधान,
इनके प्रचलन में नहीं समाधान ।
स्वास्थ्य पे पड़ता विपरीत असर ,
धन बरबादी भी खींचती है कान ।।

भला हो शादियाँ 21 से 24 में हो,
दो तीन साल बाद सन्तान हो ।
27 से 30 में एक हो जाये या दो,
नैसर्गिक प्रसव भी असंभव न हो ।। #life #marriage #children #aaveshvaani
विवाह की उम्र बढ़ती जा रही है,
शादियाँ 30 पार पे हो पा रही है ।
संतानोत्पत्ति में भी आती अड़चने,
सहज प्रसव से नारी दूर जा रही है ।।

सिजेरियन और कृत्रिम गर्भाधान,
इनके प्रचलन में नहीं समाधान ।
स्वास्थ्य पे पड़ता विपरीत असर ,
धन बरबादी भी खींचती है कान ।।

भला हो शादियाँ 21 से 24 में हो,
दो तीन साल बाद सन्तान हो ।
27 से 30 में एक हो जाये या दो,
नैसर्गिक प्रसव भी असंभव न हो ।। #life #marriage #children #aaveshvaani
ashokmangal4269

Ashok Mangal

New Creator