Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर मनुष्य को अपना जीवन लक्ष्य बनाकर जीना चाहिए , ल

हर मनुष्य को अपना जीवन लक्ष्य बनाकर जीना चाहिए ,
लक्ष्य विहीन जीवन निरर्थक है ..
जिस प्रकार आसमान से जो पानी गिरता है उसका भी 
एक लक्ष्य होता है ..समुद्र में मिल जाना ..
उसके पहले उस पानी को बहुत सारे दौर से गुजरना 
पड़ता है..धरती की प्यास बुझानी पड़ती है ,
पोधो को सींचना पड़ता है ...अंततः समुद्र में 
मिलकर वो पूज्यनीय जल बन जाता है .,
ठीक इसी तरह हमे भी अपने लक्ष्य को पाने
के पहले जिस भी कठिन दौर से गुजरना पड़े
बखूबी हर कार्य को करना चाहिए ..
अंततः हमे हमारा लक्ष्य मिल ही जाता है ..!!

©Parul Yadav
  #Sunhera 
#“लक्ष्य” 
#लक्ष्यपरनज़र 
#लक्ष्यऔरसफलता 
#नोजोटोहिंदी 
#मोटिवेशनल_विचार  Anshu writer Balwinder Pal Satyajeet Roy Ashutosh Mishra SIDDHARTH.SHENDE.sid Sethi Ji