Nojoto: Largest Storytelling Platform

छोटी सी जिंदगी है मुस्कुरा के जियो गम का क्या है

छोटी सी जिंदगी है 
मुस्कुरा के जियो 
गम का क्या है 
वो तो आनी-जानी है
जो कल था वो बीत गया 
जो आज है वो भी 
कुछ पल में बीत जाएगा 
आने वाला कल 
ना तुमने देखा ना हमने देखा 
जो भी है इस पल मे है

©Pushpa Rai...
  #जो भी है इस पल है!
जिंदगी को भरपूर जीओ,खुलकर मुस्कुराओ...!!
#जिंदगी_का_सफ़र 
#नोजोटो #नोजोटोहिंदी

#जो भी है इस पल है! जिंदगी को भरपूर जीओ,खुलकर मुस्कुराओ...!! #जिंदगी_का_सफ़र #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #प्रेरक

1,464 Views